बेंगलुरु : इन्फोसिस साइंस फाउंडेशन (आईएसएफ) द्वारा गुरुवार को घोषित 11वें ‘इन्फोसिस प्राइज 2019’ के विजेता छह व्यक्तियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. आईएसएफ ने ‘इन्फोसिस प्राइज 2019’ छह श्रेणियों में इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के विजेताओं के नामों की घोषणा की. इस साल प्रत्येक श्रेणी के पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक, एक प्रशस्ति पत्र तथा 1,00,000 डॉलर (या रुपये में इसके समानुपाती राशि) का पुरस्कार शामिल है.
सुनीता सारावगी और मंजुला रेड्डी दो महिलाएं हैं, जिन्होंने क्रमशः इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर विज्ञान और जीव विज्ञान के तहत इस पुरस्कार को जीता. सारावगी को डेटाबेस, डेटा खोज, मशीन सीखने और प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण में उनके शोध और इन अनुसंधान तकनीकों के महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए सम्मानित किया गया है. रेड्डी सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी), हैदराबाद में मुख्य वैज्ञानिक हैं. उन्हें बैक्टीरिया की कोषिका की दीवारों की संरचना के बारे में उनकी खोजों के लिए सम्मानित किया गया है.
विजेताओं को सात जनवरी, 2020 को बेंगलुरु में ‘इन्फोसिस पुरस्कार 2019’ से सम्मानित किया जायेगा. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन इस समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे. इन्फोसिस पुरस्कार आईएसएफ द्वारा प्रदान किया जाता है, जो 2009 में स्थापित एक गैर लाभकारी न्यास (ट्रस्ट) है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.