नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमटीसी ने 4,000 टन प्याज के आयात के लिए दो अलग-अलग निविदाएं निकाली हैं. प्याज की घरेलू आपूर्ति में सुधार और कीमतों पर अंकुश के लिए एमएमटीसी प्याज का आयात कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्याज का खुदरा दाम 100 रुपये किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया है. एमएमएटीसी को कुल एक लाख टन प्याज का आयात करने का निर्देश दिया गया है. सरकार ने शनिवार को प्याज कीमतों पर नियंत्रण के लिए इसका एक लाख टन का आयात करने का फैसला किया.
व्यापार कंपनी एमएमटीसी जहां प्याज का आयात करेगी. वहीं, सहकारिता नेफेड घरेलू बाजार में इसकी आपूर्ति करेगी. सचिवों की समिति की शनिवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार ने एक लाख टन प्याज के आयात का फैसला किया है.
एमएमटीसी से कहा गया है कि वह प्याज का आयात कर इसे 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच घरेलू बाजार के लिए उपलब्ध कराए. नेफेड को देशभर में प्याज की आपूर्ति का निर्देश दिया गया है. पासवान ने पिछले सप्ताह कहा था कि घरेलू उत्पादन 30 से 40 फीसदी घटने की वजह से इसकी कीमतों में उछाल आया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.