29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी-ब्याह के मौसम में मांग बढ़ने से सोने की चमक बढ़ी, कीमत 225 रुपये चढ़कर 38715 रुपये प्रति 10 ग्राम

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में सोना बुधवार को 225 रुपये की बढ़त के साथ 38,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शादी-ब्याह के लिए मांग बढ़ने तथा अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव में तेजी आयी. मंगलवार को पीली धातु 38,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में सोना बुधवार को 225 रुपये की बढ़त के साथ 38,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शादी-ब्याह के लिए मांग बढ़ने तथा अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव में तेजी आयी. मंगलवार को पीली धातु 38,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 225 रुपये की तेजी आयी. इसका कारण शादी-ब्याह में मांग वृद्धि तथा अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी है. रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी सोने के दाम को बल मिला.

अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर चिंता तथा हांगकांग में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के उग्र होने के चलते अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 30 पैसे टूटकर 71.77 पर आ गया. चांदी की कीमत भी 440 रुपये की तेजी के साथ 45,480 रुपये किलो पर आ गयी.

वैश्विक बाजार में सोना 1,461 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.90 डॉलर प्रति औंस पर रही. पटेल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं होने से निवेशकों में अनिश्चितता है. इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की लिवाली बढ़ी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें