Loading election data...

ब्रासीलिया में पीएम मोदी ने कहा, ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार और निवेश पर ध्यान देने की जरूरत

ब्रासीलिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कहा कि हमें ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार और निवेश पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, वैश्विक व्यापार में फिलहाल अंतर-ब्रिक्स देशों की हिस्सेदारी केवल 15 फीसदी ही है. पीएम मोदी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 8:19 PM

ब्रासीलिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कहा कि हमें ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार और निवेश पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, वैश्विक व्यापार में फिलहाल अंतर-ब्रिक्स देशों की हिस्सेदारी केवल 15 फीसदी ही है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने अभी हाल ही में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की है. मैं चाहता हूं कि फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों के बीच आपसी तालमेल और लेन-देन में वृद्धि हो.

इसके पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत की तथा भारत-चीन संबंधों को मजबूती और नयी ताकत देने के लिए दोनों शीर्ष नेताओं ने व्यापार और निवेश से जुड़े मामलों पर गहन संपर्क बनाये रखने पर सहमति जतायी. प्रधानमंत्री ने 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर अलग एक बैठक में बुधवार को कहा कि चेन्नई में पिछले महीने हुई अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊर्जा और नयी दिशा मिली है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version