नयी दिल्ली: सरकारी क्षेत्र के ओरियंटल बैंक आफ कामर्स को चालू वित्त वर्ष के जून में पहले तिमाही के दौरान 364.54 करोड रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है. जो पिछले साल की इसी तिमाही से 3.15 प्रतिशत अधिक है. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को आज यह जानकारी दी. इससे पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 353.38 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढकर 5,576 करोड रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,255.7 करोड रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की अन्य आय 9.3 प्रतिशत बढकर 588.20 करोड रुपये पर पहुंच गयी. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को अन्य मदों से 538.05 करोड रुपये की आय हुयी थी.
जून में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की गैर निष्पादित अस्तियां (एनपीए) बढकर 4.33 फीसद पर पहुंच गयी, जबकि अग्रिम जमा बढकर 3.99 फीसद पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3.36 फीसद थीं. बैंक की सकल एनपीए (अवरुद्ध ऋण) पहली तिमाही में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 6.5 प्रतिशत बढ कर 5,982 करोड रुपये तक पहुंच गयी.
इसी तरह शुद्ध एनपीए सालाना आधार पर 44 प्रतिशत (पिछली तिमाही की तुलना में 8.3 प्रतिशत) बढ कर 4,228.8 करोड रुपये रही. आलोच्य तिमाही में बैंक का आपरेटिंग खर्च 8.9 घट कर एक साल पूर्व इसी तिमाही के 756.81 करोड रुपये की तुलना में 689.23 करोड रुपये रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.