14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौद्रिक नीति से पहले सेंसेक्‍स 242 अंक चढकर 25,723.16 अंक पर बंद

मुंबई: शेयर बाजार में आज सेंसेक्‍स 242 अंक उछलकर 25000 से उपर पहुंच गया. निफ्टी भी 81 अंक मजबूत हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले ब्याज दर के लिहाज से संवेदनशील शेयरों में तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजार आज लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर तक चढ गए. सेंसेक्स 242 अंक […]

मुंबई: शेयर बाजार में आज सेंसेक्‍स 242 अंक उछलकर 25000 से उपर पहुंच गया. निफ्टी भी 81 अंक मजबूत हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले ब्याज दर के लिहाज से संवेदनशील शेयरों में तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजार आज लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर तक चढ गए. सेंसेक्स 242 अंक तथा निफ्टी 81 अंक मजबूत हुआ.

रुपया में कमजोरी से आईटी शेयरों में भी मजबूती रही. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह मजबूती के साथ खुला. कारोबार के दौरान 25,754.42 और 25,531.38 अंक के दायरे में रहने के बाद अंतत: 242.32 अंक की वृद्धि दिखाता हुआ 25,723.16 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 22 जुलाई 2014 को यह 310.63 अंक मजबूत हुआ था. बीते दो सत्रों (31 जुलाई व एक अगस्त को) में यह 606.58 अंक टूटा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 81.05 अंक चढकर 7,683.65 अंक पर बंद हुआ.

बीते दो सत्रों में यह 189 अंक टूटा था. इससे पहले 22 जुलाई को निफ्टी 83.65 अंक मजबूत हुआ था. भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा कल करने जा रहा है. ब्रोकरों का मानना है कि केंद्रीय बैंक बाजार में तेजी के लिए कुछ राहत देगा. हालांकि आमराय लगभग यही है कि केंद्रीय बैंक नीतिगत ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा.

ब्याज दरों के लिहाज से संवेदशनशील एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक व एक्सिस बैंक के शेयर में लगभग एक प्रतिशत की तेजी आई. उपभोक्ता सामान, वाहन, रीयल्टी, पूंजीगत सामान खंड के शेयरों में तेजी रही. लिवाली समर्थन से इन्फोसिस, हिंडाल्को, सेसा स्टरलाइट, मारति, भेल, बजाज आटो, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, आईटीसी, टाटा पावर, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक तथा ओएनजीसी का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ. खंडवार सूचकांको के हिसाब से बीएसई कंज्यूमर डयूरेबल्स इंडेक्स में सबेस अधिक 3.20 प्रतिशत जबकि आईटी खंड के सूचकांक में 2.08 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें