22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्‍वत के आरोपी सिंडिकैट बैंक के चेयरमैन एसके जैन निलंबित

नयी दिल्‍ली: सरकार ने सिंडिकैट बैंक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एसके जैन को आज निलंबित कर दिया. जैन को दो दिन पहले सीबीआई ने कथित रुप से 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जैन पर आरोप है कि उन्होंने कुछ कंपनियों की ऋण सीमा बढाने के लिए यह […]

नयी दिल्‍ली: सरकार ने सिंडिकैट बैंक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एसके जैन को आज निलंबित कर दिया. जैन को दो दिन पहले सीबीआई ने कथित रुप से 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जैन पर आरोप है कि उन्होंने कुछ कंपनियों की ऋण सीमा बढाने के लिए यह रिश्वत ली.

वित्तीय सेवा सचिव जीएस संधू ने बताया कि वित्त मंत्रालय को जैन की गिरफ्तारी पर सीबीआई से शुरुआती रपट शनिवार को मिली थी. उसके आधार पर जैन को निलंबित कर दिया गया है. जैन (54) को पिछले साल जुलाई में पांच साल के लिए इस सार्वजनिक बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. वह सबसे कम उम्र में किसी सार्वजनिक क्षेत्र का चेयरमैन बनने वाले अधिकारियों में से एक हैं.

वह 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे. संधू ने कहा, ‘हमने उन्हें (एसके जैन) को निलंबित कर दिया है. अंतरिम व्यवस्था के तहत दो कार्यकारी निदेशकों को बैंक का कार्यभार सौंपा गया है.’ इन निदेशकों में एमअंजनेया प्रसाद तथा टीके श्रीवास्तव हैं. जैन व सात अन्य आरोपियों को कल चार दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया.

सीबीआई इस मामले के अन्य पहलुओं की जांच करने वाली है. सीबीआई ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जैन व सात अन्य की गिरफ्तारी दिखायी. गिरफ्तार लोगों में प्रकाश इंडस्टरीज के चेयरमैन वेदप्रकाश अग्रवाल, निदेशक विपुल अग्रवाल, चार्टर्ड एकाउंटेंड पवन बंसल, विनीत, पुनीत गोधा, विजय पाहूजा तथा पंकज बंसल शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें