स्टॉक मार्केट में तेजी जारी : 182 अंक चढ़कर 40,351.64 अंक पर सेंसेक्स, निफ्टी 12,000 के करीब
मुंबई : शेयर बाजारों में बुधवार को भी तेजी जारी रही. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 182 अंक बढ़कर 40,651.64 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंक की तेजी के साथ लगभग 12,000 अंक पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक में मजबूत बढ़त से शेयर बाजार […]
मुंबई : शेयर बाजारों में बुधवार को भी तेजी जारी रही. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 182 अंक बढ़कर 40,651.64 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंक की तेजी के साथ लगभग 12,000 अंक पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक में मजबूत बढ़त से शेयर बाजार में तेजी रही.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय रिकॉर्ड 40,816.38 अंक तक चला गया था, लेकिन बाद में इसमें कुछ गिरावट आयी और अंत में यह 181.94 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 40,651.64 अंक पर बंद हुआ. यह सात नवंबर, 2019 के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर से केवल 2 अंक ही नीचे है.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 12,000 अंक के करीब 11,999.10 अंक पर बंद हुआ. बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुआई में तेजी रही. कंपनी का शेयर 2.47 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,571.85 रुपये प्रति शेयर के ऊंचे भाव पर पहुंच गया था. कंपनी की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो की अगले कुछ सप्ताह में शुल्क दरें बढ़ाने की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर मजबूत हुआ.
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी आरआईएल का बाजार मूल्यांकन 10 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक स्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,80,699.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में सन फार्मा 5.73 फीसदी, इंडसइंड बैंक 5.50 फीसदी तथा येस बैंक 2.65 फीसदी मजबूत हुए. इसके अलावा, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, आईटीसी तथा पावरग्रिड में भी तेजी रही. वहीं, कोटक बैंक 1.49 फीसदी, एचडीएफसी 0.87 फीसदी और टाटा स्टील 0.83 फीसदी नीचे आये. एचयूएल, एसबीआई तथा भारती एयरटेल भी नुकसान में रहे.
आईआईएफएल सिक्यूरिटीज के निदेशक संजीव भसीन ने कहा कि बाजार आने वाले समय में तेजी की उम्मीद कर रहा है. आर्थिक वृद्धि के तीन संकेतक (कंपनी कर की दर में कटौती, बड़े सावर्जनिक उपक्रमों का विनिवेश तथा अमेरिका-चीन व्यापार गतिरोध के समाधान की संभावना) हैं. इसीलिए हमारा मानना है कि 2020 में आर्थिक वृद्धि पटरी पर आ जायेगी. एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल में गिरावट दर्ज की गयी.
अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी. उन्होंने एक तरह से चेतावनी के लहजे में हुए कहा कि अगर चीन के साथ व्यापार समझौता नहीं हो पाता है, तो और शुल्क लगाये जायेंगे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.