24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST में सेंध लगाने के लिए आपसी व्यापार में कारोबारियों के फर्जी बिलों से सरकार चिंतित

नयी दिल्ली : सरकार ने फर्मों के बीच (बी2बी) कारोबार में फर्जी बिल बनाये जाने के रुझानों पर चिंता जतायी है और उसका कहना है कि इससे वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की वसूली प्रभावित हो रही है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि फर्मों का आपसी कारोबार में […]

नयी दिल्ली : सरकार ने फर्मों के बीच (बी2बी) कारोबार में फर्जी बिल बनाये जाने के रुझानों पर चिंता जतायी है और उसका कहना है कि इससे वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की वसूली प्रभावित हो रही है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि फर्मों का आपसी कारोबार में मूल्य कम दिखाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. उन्होंने कहा कि इससे पार पाने की जिम्मेदारी उद्योग जगत की भी है.

कारोबारियों के बीच खरीद-फरोख्त में फर्जी बिल की समस्या के विषय में ठाकुर ने कहा कि यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें उद्योग को भी अहम भूमिका निभानी चाहिए. जीएसटी के तहत हमें काफी नकली बिलों का आदान-प्रदान देखने को मिल रहा है और यह काम एक फर्म का दूसरे फर्म के साथ कारोबार के बीच में हो रहा है. ठाकुर यहां कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सालाना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रानिक कचरे के निस्तारण की बढ़ती समस्या का निदान निकालने पर भी बल दिया.

उन्होंने कहा कि इस मामले में फर्म से उपभोक्ता के बीच बिक्री (बी2सी) की कहानी दूसरी है. बी2बी में हम कई फर्जी बिल अथवा चालान देख रहे हैं, जो जीएसटी संग्रह बढ़ाने के मामले में एक बाधा बना हुआ है. वित्त राज्य मंत्री ने उद्योग जगत को आश्वासन भी दिया कि सरकार पूरी प्रणाली में अधिक पारदर्शिता लायेगी. इस संबंध में उन्होंने हाल में पेश की गयी ऑनलाइन आयकर आकलन व्यवस्था का भी जिक्र किया, जिसमें करदाता और कर अधिकारी एक दूसरे के सीधे संपर्क में नहीं होते हैं और एक दूसरे को नहीं जानते हैं.

उन्होंने कहा कि कई उद्योगपतियों ने सरकार से कर विभाग में उनका उत्पीड़न होने की बात कही थी और यही वजह है कि हमने पहचान से स्वतंत्र कर आकलन की शुरुआत की. यह व्यवस्था विजयादशमी से शुरुआत है. इसके तहत फिलहाल 58,322 मामले लिये गये हैं. मंत्री ने कहा कि मैं आपसे प्रणाली में और बदलाव का वादा करता हूं, जो पारदर्शी और अधिक जवाबदेह होंगे. हमें अधिक पारदर्शी प्रणाली बनाकर और उद्योग की मदद कर काफी खुशी होगी और मुझे पूरा विश्वास है कि आप भी हमें अधिक निवेश करके मदद पहुंचायेंगे.

उन्होंने उद्योगों से कहा कि वह भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवसथा बनाने में अपना योगदान करें. इलेक्ट्रॉनिक उद्योग से ई-कचरे से उत्पन्न समस्या निपटने की अपील करते हुए ठाकुर ने कहा कि भारत में इस समय हर साल 18.5 लाख टन ई-कचरा पैदा हो रहा है. कंपनियों का काम सामान बेच देने तक ही खत्म नहीं होता. ई-वेस्ट से निपटना कंपनियों की जिम्मेदारी है. यह एक वैश्विक चुनौती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें