विदेशी मुद्रा भंडार 44.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.2 अरब डॉलर की ऑल टाइम हाई पर

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 44.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.249 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है. विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कई सप्ताह से वृद्धि कायम है. पिछले सप्ताहांत में यह 1.71 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 10:23 PM

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 44.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.249 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है. विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कई सप्ताह से वृद्धि कायम है. पिछले सप्ताहांत में यह 1.71 अरब डॉलर बढ़कर 447.808 अरब डॉलर था.

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा आस्तियां 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 64.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 416.472 अरब डॉलर पर पहुंच गयीं. इसके विपरीत स्वर्ण आरक्षित भंडार 20 करोड़ डॉलर घटकर 26.709 अरब डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर घटकर 1.435 अरब डॉलर रहा, जबकि मुद्राकोष के पास आरक्षित मुद्राभंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 3.633 अरब डॉलर हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version