Market All Time High: सेंसेक्स 488 अंक उछल कर कारोबार के दौरान नयी ऊंचाई पर, निफ्टी 12000 के पार

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 488 अंक चढ़कर 40,857 के ऊपर पहुंच गया. यह कारोबार के दौरन सेंसेक्स का अब तक का नया उच्चतम स्तर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12000 अंक से ऊपर चल रहा था. वैश्विक बाजारों की तेजी और धातु, बैंक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 4:23 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 488 अंक चढ़कर 40,857 के ऊपर पहुंच गया. यह कारोबार के दौरन सेंसेक्स का अब तक का नया उच्चतम स्तर है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12000 अंक से ऊपर चल रहा था. वैश्विक बाजारों की तेजी और धातु, बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार रिकाॅर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है. सेंसेक्स आज कारोबार के मध्याह्न में 487.76 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढ़कर 40,847.17 अंक की रिकाॅर्ड ऊंचाई पर चल रहा था.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 136.80 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 12000 अंक के स्तर से ऊपर निकलकर 12051.20 अंक पर चल रहा था.

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 5.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद टाटा स्टील का शेयर 4.74 प्रतिशत, वेदांता 2.81 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.49 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.40 प्रतिशत, मारुति 2.20 प्रतिशत, हीरो होंडा 2.12 प्रतिशत और कोटक बैंक का शेयर मूल्य 1.95 प्रतिशत चढ़ गया.

इसके विपरीत येस बैंक का शेयर 3.24 प्रतिशत गिर गया, ओएनजीसी में 1.53 प्रतिशत, आईटीसी में 0.10 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयर मूल्य में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही.

बाजार कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में शांति की नई संभावनायें पैदा हुई हैं. ऐसी रिपोर्ट है कि दोनों के बीच इस साल के अंत तक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर कर लिये जाएंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version