ड्रीमलाइनर के पायलटों पर एयर इंडिया ने किया 17 करोड से अधिक खर्च
नयी दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में एयर इंडिया की खिंचाई करते हुए कहा गया है कि उसने ड्रीमलाइनर विमानों के परिचालन के लिए मुंबई के पायलटों व चालक दल सदस्यों की सेवाएं लीं और इन्हें दिल्ली के होटलों में ठहराने व भत्ते आदि के रुप में 17 करोड रुपये […]
नयी दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में एयर इंडिया की खिंचाई करते हुए कहा गया है कि उसने ड्रीमलाइनर विमानों के परिचालन के लिए मुंबई के पायलटों व चालक दल सदस्यों की सेवाएं लीं और इन्हें दिल्ली के होटलों में ठहराने व भत्ते आदि के रुप में 17 करोड रुपये से अधिक की राशि खर्च करनी पडी.
संसद में आज रखी रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रीमलाइनर विमानों की ज्यादातर उडानें दिल्ली से शुरु होती हैं. कैग ने कहा है कि यह राष्ट्रीय विमानन सेवा कंपनी 2011-12 तथा 2012-13 के दौरान दिल्ली से शुरु होने वाली ड्रीमलाइनर की उडानों के अनुपाल में स्थानीय स्तर पर चालक दल के सदस्यों को तैनात करने में विफल रही.
इसके कारण उसे मुंबई से चालक दल दिल्ली बुलाना पडा और इस मद में 17.17 करोड रुपये का अतिरिक्त बोझ आया. पिछले साल जून तक नये बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सभी उडानें दिल्ली से शुरु हो रही थीं लेकिन 42 प्रतिशत चालक दल मुंबई का था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.