Sichuan Airlines ने चीन-भारत के बीच शुरू की कार्गो सेवा, दिल्ली से सप्ताह में दो दिन उड़ान

नयी दिल्ली : चीन की सिचुआन एयरलाइन्स ने भारत के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू की है. इस सेवा की पहली उड़ान का दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. डेलही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में एयरलाइन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सिचुआन एयरलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 4:54 PM

नयी दिल्ली : चीन की सिचुआन एयरलाइन्स ने भारत के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू की है. इस सेवा की पहली उड़ान का दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. डेलही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में एयरलाइन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सिचुआन एयरलाइन (सीएससी) इस सेवा का परिचालन चीन के शान्सी प्रांत (एक्सआईवाई) और दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार करेगी. विज्ञप्ति के अनुसार, वापसी में यह दिल्ली से चेंगदू (सीटीयू) जायेगी. इस उड़ान में एयरबस 300-200 श्रेणी का विमान लगाया गया है.

डायल के सीईओ विदेश कुमार जयपुरिया ने कहा कि डायल को इस बात की खुशी है कि चीन की इस एयरलाइन ने भारत में अपनी मालवाहक सेवा के लिए डायल को अपना केंद्र बनाया है. जयपुरिया ने कहा कि दिल्ली अपने आस पास के इलाकों और पड़ोसी देशों के लिए व्यापारिक माल की ढुलाई का एक प्रमुख केंद्र है. चीन से दिल्ली के बीच वायुमार्ग से माल परिवाहन की सिचुआन एयरलाइन की इस सेवा से इस क्षेत्र में माल परिवहन और लाजिस्टिक सेवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिचुआन एयरलाइन्स चीन की एक प्रमुख विमानन सेवा कंपनी है और दुनिया में 130 स्थानों के लिए सेवाएं दे रही है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सालाना 18 लाख टन माल की आवाजाही संभालने की क्षमता है. इसे बढ़ाकर 23 लाख टन किया जा सकता है. डायल की विज्ञप्ति के अनुसार, इस हवाई अड्डे से 2018-19 में विमानों के जरिये 10 लाख टन माल की ढुलाई की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version