22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस में Aadhaar Card या चांदी के गहने को गिरवी रख कर्ज पर प्याज दे रहे हैं सपा कार्यकर्ता

वाराणसी : देश के खुदरा बाजारों में प्याज की कीमतें 80 से 120 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई छू रही हैं. इसकी बढ़ी कीमतों के विरोध में लोगों ने अपने-अपने प्रदर्शन का नायाब तरीका ईजाद किया है. बम-बम भोले भंडारी के त्रिशूल पर बसने वाली नगरी बनारस में अब सब्जियों में तड़का लगाने वाला प्याज […]

वाराणसी : देश के खुदरा बाजारों में प्याज की कीमतें 80 से 120 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई छू रही हैं. इसकी बढ़ी कीमतों के विरोध में लोगों ने अपने-अपने प्रदर्शन का नायाब तरीका ईजाद किया है. बम-बम भोले भंडारी के त्रिशूल पर बसने वाली नगरी बनारस में अब सब्जियों में तड़का लगाने वाला प्याज आधार कार्ड या चांदी के गहने गिरवी रखकर उधार में दिया जा रहा है. आधार कार्ड और चांदी के गहने गिरवी रखकर प्याज देने का काम समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता कर रहे हैं.

इसके लिए सपा कार्यकर्ताओं की ओर से बाकायदा दुकान खोली गयी है और फिर लोगों को आधार कार्ड के बदले उधार में प्याज दिया जा रहा है. सपा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन का यह नायाब तरीका प्याज की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया जा रहा है. हम लोग आधार कार्ड या फिर चांदी के गहनों को गिरवी रखकर प्याज दे रहे हैं. कई दुकानों में प्याज को लॉकर में सुरक्षित रखा गया है.

गौरतलब है कि प्याज की बढ़ी कीमतों ने रसोई का बजट और जायका दोनों को बिगाड़ रखी है. देश के खुदरा बाजारों में प्याज 80 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. सरकार और प्याज कारोबारियों का कहना है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से प्याज की फसल बर्बाद हो जाने का असर प्याज की थोक और खुदरा कीमतों पर पड़ रहा है. उनका कहना है कि इस साल दिसंबर के अंत तक प्याज की कीमतों में कमी आ सकती है.

उधर, अगर प्याज की कीमतों पर काबू रखने के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयास की बात करें, तो इसकी कीमतों को कम होने में अभी कम से कम 20 दिन का समय और लगेगा. इसका कारण यह है कि सरकार ने मिस्र से करीब 15 सौ टन प्याज का आयात कर रही है, जो 12 दिसंबर को भारत पहुंचेगा और इसे खुदरा बाजार तक पहुंचते-पहुंचते सात-आठ दिन और लगेंगे. इस बीच, प्याज की कीमतों और उपलब्धता पर नजर रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच मंत्रियों की समिति भी गठित की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें