महंगा पड़ेगा फोन पर बात करना, Jio-एयरटेल-वोडाफोन ने 50% तक बढ़ाए रेट

नयी दिल्ली : जियो के आने से टेलीकॉम कंपनियों के बीच ऑफर और कॉल टैरिफ को लेकर होड़ लग गयी थी. घाटे में आयी टेलीकॉम कंपनियां अब ग्राहको को बड़ा झटका दे रही हैं. जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया सभी ने अपने प्रीपेड उत्पादों और सेवाओं के लिए टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 1:20 PM

नयी दिल्ली : जियो के आने से टेलीकॉम कंपनियों के बीच ऑफर और कॉल टैरिफ को लेकर होड़ लग गयी थी. घाटे में आयी टेलीकॉम कंपनियां अब ग्राहको को बड़ा झटका दे रही हैं. जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया सभी ने अपने प्रीपेड उत्पादों और सेवाओं के लिए टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इससे ग्राहकों के मोबाइल बिल में 50 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है.

भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने रविवार को अपने टैरिफ में 15 से 40 फीसदी की बढ़त की घोषणा की है.जियो ने नई शुल्क दर योजना में 40 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की. गौरतलब है कि इसके पहले टेलीकॉम कंपनियों की गलाकाट प्रतिस्पर्धा की वजह से भारत में कॉल और डेटा चार्ज काफी सस्ते हो गए थे. अब जो इजाफा हो रहा है, वह पिछले 5 साल में पहली बार हो रहा है.
समायोजित सकल आय (एजीआर) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से टेलीकॉम कंपनियों को सरकार को भारी राजस्व देना पड़ रहा है. इसकी वजह से इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वोडाफोन को भारतीय कॉरपोरेट जगत का सबसे ज्यादा 50,922 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version