18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel तीन महीने में 54,218 करोड़ रुपये कमाकर टॉप पर, Reliance Jio को हुई सबसे कम आमदनी

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनियों की सकल आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 54,218 करोड़ रुपये रही. आय के मामले में एयरटेल 35 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार , इस दौरान रिलायंस जियो की सकल आय निजी कंपनियों में […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनियों की सकल आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 54,218 करोड़ रुपये रही. आय के मामले में एयरटेल 35 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार , इस दौरान रिलायंस जियो की सकल आय निजी कंपनियों में सबसे कम 15,945.62 करोड़ रुपये रही, जबकि उसने सरकार को लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) के रूप में सबसे ज्यादा राशि का भुगतान किया.

एयरटेल की सकल आय सितंबर तिमाही में 19,061 करोड़ रुपये रही. उसने सरकार को 1,160.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इसमें लाइसेंस शुल्क के 851.3 करोड़ रुपये और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के 309.33 करोड़ रुपये शामिल हैं. वोडाफोन-आइडिया की कुल आय 15,988.46 करोड़ रुपये रही और उसने 1,036 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इसमें लाइसेंस शुल्क का 740.88 करोड़ रुपये और एसयूसी का 295.12 करोड़ रुपये है. रिलायंस ने दूरसंचार विभाग को सबसे ज्यादा 1,372.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया. जियो की समायोजित सकल आय (एजीआर) उसकी सकल आय की 73.37 फीसदी यानी 11,699.13 करोड़ रुपये रही.

एयरटेल का एजीआर सकल राजस्व का 55.83 फीसदी (10,641.33 करोड़ रुपये) रहा, जबकि वोडाफोन-आइडिया का एजीआर 60.2 फीसदी (9,624.86 करोड़ रुपये) रहा. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल की सकल आय 3,222.91 करोड़ रुपये रही. उसका एजीआर सकल राजस्व का 55.37 फीसदी रहा और उसने 142.74 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क और 65.22 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें