Flipkart से मंगवाया Rs 27500 का कैमरा, मैनुअल के साथ मिले टाइल्स के टुकड़े
केरलस्थित कन्नूर के एक शख्स ने 20 नवंबर को फ्लिपकार्ट से 27,500 का कैमरा ऑर्डर किया, लेकिन फ्लिपकार्ट की सहायक ईकार्ट लॉजिस्टिक्स द्वारा 24 नवंबर को डिलीवर किये गए पैकेट से टाइल्स के टुकड़े निकले. पैकेट में कैमरा का मैनुअल और वॉरंटी कार्ड भी था. यह हादसा कन्नूर के रहने वाले विष्णु सुरेश नाम के […]
केरलस्थित कन्नूर के एक शख्स ने 20 नवंबर को फ्लिपकार्ट से 27,500 का कैमरा ऑर्डर किया, लेकिन फ्लिपकार्ट की सहायक ईकार्ट लॉजिस्टिक्स द्वारा 24 नवंबर को डिलीवर किये गए पैकेट से टाइल्स के टुकड़े निकले. पैकेट में कैमरा का मैनुअल और वॉरंटी कार्ड भी था.
यह हादसा कन्नूर के रहने वाले विष्णु सुरेश नाम के व्यक्ति के साथ हुआ है. कैमरे के बॉक्स में ईंटों के साथ मैनुअल बुक और वारंटी कार्ड देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है यह अपराध डिलीवरी बॉय ने किया हो और कैमरा उपभोक्ता तक पहुंचाने से पहले ही बॉक्स को खोलकर उसमें से कैमरा निकाल लिया हो.
बहरहाल, कस्टमर केयर से संपर्क करने पर फ्लिपकार्ट ने उसे नया कैमरा देने का आश्वासन दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.