कम हो सकती है घरों की कीमतें, इतंजार कीजिए सरकार के इस प्रस्ताव के लागू होने का

नयी दिल्लीः सरकार के एक प्रस्ताव लागू होने से घरों के दाम कम हो सकते हैं. सरकार के प्रस्ताव के अनुसार रेवेन्यू डिपार्टमेंट बिल्डरों को तैयार घरों के स्टॉक (नहीं बिक हुए) पर टैक्स उगाही की योजना बना रहा है. अगर सरकार की यह योजना लागू हो गयी तो बिल्डरों पर स्टॉक घटाने का दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 7:51 AM

नयी दिल्लीः सरकार के एक प्रस्ताव लागू होने से घरों के दाम कम हो सकते हैं. सरकार के प्रस्ताव के अनुसार रेवेन्यू डिपार्टमेंट बिल्डरों को तैयार घरों के स्टॉक (नहीं बिक हुए) पर टैक्स उगाही की योजना बना रहा है. अगर सरकार की यह योजना लागू हो गयी तो बिल्डरों पर स्टॉक घटाने का दबाव आएगा और जल्दी से जल्दी घर बचेने के चक्कर में घरों की कीमत होने की संभावना बन रही है.

कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा बिल्डरों से उन मकानों पर भी हाउस प्रॉपर्टी से इनकम के तौर पर टैक्स लिया जाएगा, जो भले ही बिके नहीं हैं और रेंट पर भी नहीं चढ़ाए गए हैं. फाइनैंस मिनिस्ट्री ने पिछले हफ्ते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कहा कि यह ज्यादा टैक्स वसूलने का एक जरिया हो सकता है. एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि मंत्रालय इस तरह के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. इस खबर से उन्हें राहत मिली है जो नया घर लेना चाहते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version