एसबीआइ : पहली जनवरी से केवल इएमवी चिपवाला कार्ड होगा मान्य
नयी दिल्ली/पटना : एसबीआइ ने खाताधारकों को मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड को बदलकर अधिक सुरक्षित चिप वाला कार्ड लेने का एक और मौका दिया है. बैंक ने अलर्ट जारी कर ग्राहकों से कहा है कि वे अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड को 31 दिसंबर, 2019 से पहले बदलकर इएमवी चिप वाला कार्ड ले […]
नयी दिल्ली/पटना : एसबीआइ ने खाताधारकों को मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड को बदलकर अधिक सुरक्षित चिप वाला कार्ड लेने का एक और मौका दिया है.
बैंक ने अलर्ट जारी कर ग्राहकों से कहा है कि वे अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड को 31 दिसंबर, 2019 से पहले बदलकर इएमवी चिप वाला कार्ड ले लें. एक जनवरी, 2020 से केवल इएमवी चिप और पिन वाले कार्ड ही स्वीकार किये जायेंगे. बैंक के जनसंपर्क अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्ड बदलवाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो एप या फिर अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.