नयी दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा है कि मंत्रिमंडल ने भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड पेश करने की मंजूरी दे दी है.
Finance Minister Nirmala Sitharaman: Cabinet has given approval for the launch of Bharat Bond Exchange Traded Fund pic.twitter.com/ISi8w6pTgp
— ANI (@ANI) December 4, 2019
भारत बांड ईटीएफ पहला कॉरपोरेट बांड ईटीएफ होगा. भारत बांड ईटीएफ से सरकारी कंपनियों, अन्य सरकारी संगठनों को अतिरिक्त धन मिलेगा.इस ईटीएफ फंड में म्यूचुअल फंड की तरह निवेश किया जा सकेगा. लेकिन इसमें से जमा पैसे को केवल दो बार अप्रैल 2023 और अप्रैल 2030 में निकाल सकेंगे. इस बॉन्ड से मिले कूपन को दोबारा से निवेश किया जा सकेगा. इसमें से पांच फीसदी सरकारी सिक्यूरी के लिए आरक्षित होगा. सरकार ने इस बॉन्ड के लिए एएए की रेटिंग रखी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.