20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Data Protection Bill : नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनियों को भरना होगा भारी जुर्माना

नयी दिल्ली : प्रस्तावित व्यक्तिगत डेटा संरक्षण कानून में बड़ा उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर 15 करोड़ रुपये या वैश्विक कारोबार के चार फीसदी तक जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस विधेयक को मंजूरी दी है. इस विधेयक को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र […]

नयी दिल्ली : प्रस्तावित व्यक्तिगत डेटा संरक्षण कानून में बड़ा उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर 15 करोड़ रुपये या वैश्विक कारोबार के चार फीसदी तक जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस विधेयक को मंजूरी दी है. इस विधेयक को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में रखा जा सकता है.

एक सूत्र ने कहा कि व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक में किसी बड़े उल्लंघन में कंपनियों पर 15 करोड़ रुपये या उनके वैश्विक कारोबार के चार फीसदी (जो भी अधिक हो) तक का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है. उल्लंघन के छोटे मामलों में पांच करोड़ रुपये या वैश्विक कारोबार का दो फीसदी तक जुर्माना लगाने का प्रस्ताव किया गया है.

विधेयक के तहत महत्वपूर्ण डेटा या आंकड़ों को भारत में ही स्टोर करना होगा, जबकि संवेदनशील डेटा का प्रसंस्करण डेटा मालिक की सहमति से देश के बाहर किया जा सकता है. सूत्र ने कहा कि स्वायत्तता से जुड़े मामलों, राष्ट्रीय सुरक्षा या अदालती आदेश की स्थिति में डेटा का प्रसंस्करण बिना सहमति के किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें