शेयर बाजार: सेंसेक्स 185 अंक चढकर 25,908 पर बंद, निफ्टी 7746 पर

मुंबई : मंगलवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच रुपये में मजबूती के दम पर बाजार 0.8 फीसदी तक चढ़े. इस बीच सेंसेक्स 185 अंक चढ़कर 25908.01 अंक और निफ्टी 63 अंक चढ़कर 7746 अंकों पर बंद हुए. क्रेडिट पॉलिसी के पहले बाजारों ने अच्छी तेजी के साथ शुरुआती की. निफ्टी 7700 के ऊपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 4:04 PM

मुंबई : मंगलवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच रुपये में मजबूती के दम पर बाजार 0.8 फीसदी तक चढ़े. इस बीच सेंसेक्स 185 अंक चढ़कर 25908.01 अंक और निफ्टी 63 अंक चढ़कर 7746 अंकों पर बंद हुए. क्रेडिट पॉलिसी के पहले बाजारों ने अच्छी तेजी के साथ शुरुआती की.

निफ्टी 7700 के ऊपर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ा. हालांकि, जल्द बाजारों की बढ़त कम हुई. रेपो रेट में कटौती न होने के ऐलान होने के बाद बाजार का मूड बिगड़ा और सेंसेक्स में 50 अंक की कमजोरी आई. निफ्टी 7675 के नीचे फिसल गया. लेकिन, जल्द ही बाजार संभले. सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ा.

निफ्टी 7720 के स्तर पर पहुंचा. लेकिन दरों में जल्द कटौती न होने की आशंका की वजह से बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स 161 अंक टूटा और निफ्टी 7640 के नीचे पहुंचा. मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों ने भी बढ़त गंवाई. हालांकि, दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में रिकवरी दिखी. अच्छे यूरोपीय संकेत और रुपये में मजबूती आने से घरेलू बाजारों में 0.5 फीसदी में तेजी आई.

सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ा. निफ्टी 7725 के स्तर पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.5-0.7 फीसदी की मजबूती नजर आई. कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने रफ्तार पकड़ी और सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी आई. निफ्टी 7750 के ऊपर पहुंचा. मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती बढ़ी.

Next Article

Exit mobile version