यूको बैंक और यूनियन बैंक ने 0.10 फीसदी तक घटायी ब्याज दरें

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने अपनी विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी कटौती की है. इसके साथ ही, यूनियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 फीसदी तक कटौती करने का ऐलान किया है. यूकों बैंक की नयी दरें मंगलवार से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 10:44 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने अपनी विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी कटौती की है. इसके साथ ही, यूनियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 फीसदी तक कटौती करने का ऐलान किया है. यूकों बैंक की नयी दरें मंगलवार से ही प्रभावी हो गयी हैं. वहीं, यूनियन बैंक की नयी दरें बुधवार से प्रभावी होंगी. यूको बैंक की एमसीएलआर दर अब 0.10 फीसदी घटकर 8.30 फीसदी रह गयी. इससे पहले यह 8.40 फीसदी पर थी.

यूको बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गयी है. बैंक की विभिन्न अवधि के कर्ज यानी एक दिन, एक महीना, तीन महीने और छह महीने की अवधि के कर्ज पर दरों में 0.10 फीसदी की कटौती कर दी गयी है. बैंक ने कहा है कि इसके साथ ही उसके एमसीएलआर से जुड़े सभी अवधि के कर्ज की ब्याज दर इसी अनुपात में सस्ते हो जायेंगे.

उधर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को एक साल की एमसीएलआर को 0.05 फीसदी कम करके 8.20 फीसदी कर दिया. यूनियन बैंक ने अपनी विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 से 0.10 फीसदी तक कटौती की है. बैंक ने कहा कि एक साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर को 8.25 फीसदी से घटाकर 8.20 फीसदी किया गया है.

इसी प्रकार, एक दिन के कर्ज पर एमसीएलआर को 0.10 फीसदी कम करके 7.75 फीसदी किया गया है. एक महीने से छह महीने की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 7.80 से 8.05 फीसदी के बीच रखा है. बैंक ने कहा की नयी दरें 11 दिसंबर से प्रभावी होंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version