Loading election data...

Wow : रिटेलर्स के यहां बेटी के जन्म पर 51,000 रुपये से सुकन्या समृद्धि खाता खोलेगी वंडर सीमेंट

जयपुर : प्रमुख सीमेंट कंपनी वंडर सीमेंट ने कहा कि वह अपने किसी खुदरा विक्रेता के घर में कन्या का जन्म होने पर उसके नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवायेगी और उसमें 51,000 रुपये जमा करायेगी. इसके साथ ही, कंपनी अपने किसी भी खुदरा विक्रेता की बेटी की शादी में 1,01,000 रुपये की राशि भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 6:00 PM

जयपुर : प्रमुख सीमेंट कंपनी वंडर सीमेंट ने कहा कि वह अपने किसी खुदरा विक्रेता के घर में कन्या का जन्म होने पर उसके नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवायेगी और उसमें 51,000 रुपये जमा करायेगी. इसके साथ ही, कंपनी अपने किसी भी खुदरा विक्रेता की बेटी की शादी में 1,01,000 रुपये की राशि भी देगी. कंपनी के कार्यकारी निदेशक संजय जोशी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इसके लिए दो योजनाएं स्पर्श लक्ष्मी और स्पर्श कन्यादान शुरू की गयी है.

उन्होंने कहा कि स्पर्श कन्यादान में विक्रेता की बेटी की शादी में कंपनी की ओर से 1,01,000 रुपये दिए जायेंगे. वहीं, स्पर्श लक्ष्मी योजना में किसी खुदरा विक्रेता के यहां बेटी का जन्म होने पर वंडर सीमेंट की ओर से बेटी के नाम का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया जायेगा और उसमें 51,000 रुपये जमा करवाये जायेंगे.

उन्होंने बताया कि कंपनी ने ये दोनों योजनाएं अप्रैल, 2019 से शुरू की थीं, लेकिन तब इनकी राशि क्रमश: 11,000 रुपये औश्र 21,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 51,000 रुपये और 1,01,000 रुपये किया गया है.

उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद से कंपनी अब तक 33 कन्याओं की शादी में योगदान कर चुकी है, जबकि स्पर्श लक्ष्मी के तहत लगभग 20 कन्याओं के नाम पर खाते खुलवाये गये हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों योजनाओं देश भर में उसके 7,500 से अधिक खुदरा विक्रेताओं के लिये उपलब्ध होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version