11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने भारत के साथ अपनी मर्जी थोपने की कोशिश को लेकर वोडाफोन को लिया आड़े हाथ

नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को भारत के साथ अपनी मनमर्जी थोपने के प्रयास के लिए आड़े हाथ लिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन ने भारतीय बाजार से निकलने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) और भारत […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को भारत के साथ अपनी मनमर्जी थोपने के प्रयास के लिए आड़े हाथ लिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन ने भारतीय बाजार से निकलने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) रणनीतिक संपत्तियां हैं और बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए उनका कायम रहना जरूरी है.

सुप्रीम कोर्ट के समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर पिछले महीने आये फैसले के बाद दूरसंचार कंपनियों पर 1.4 लाख करोड़ रुपये की देनदारी बनती है. वोडाफोन के वैश्विक नेतृत्व ने भारत में कंपनी के भविष्य को लेकर संदेह जताया था. प्रसाद ने एक न्यूज पेपर की ओर से आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि स्पष्ट रूप से मैं इस तरह के बयान को पसंद नहीं करता. हमने कारोबार करने के लिए सभी विकल्प उपलब्ध कराये हैं. कोई हमें अपनी मनमर्जी नहीं थोप सकता.

उन्होंने कहा कि भारत एक संप्रभु देश है. हम सभी प्रकार के लाभ और मदद देने को तैयार हैं. सभी सुझावों के लिए तैयार हैं, लेकिन यदि कोई अपनी बात थोपना चाहता है, तो साफ तौर पर हम यह स्वीकार नहीं करेंगे. हालांकि, प्रसाद ने कंपनी द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण का स्वागत किया. कंपनी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उसके बयान का गलत अर्थ निकाला गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें