अब एटीएम से मिलती हैं किताबें
वडोदरा के मांडवी इलाके की सेंट्रल लाइब्रेरी में जिस तरह कार्ड स्वैप करके एटीएम से रु पये निकाले जाते हैं, उसी तरह यहां बुक मशीन द्वारा इश्यू और जमा की जा सकती है. ऑटोमेटिक बुक रिटर्न डेस्क इंस्टॉल करने से यह गुजरात की पहली हाइटेक लाइब्रेरी बन गयी है. ऑटो चेक आउट और चेक इन […]
वडोदरा के मांडवी इलाके की सेंट्रल लाइब्रेरी में जिस तरह कार्ड स्वैप करके एटीएम से रु पये निकाले जाते हैं, उसी तरह यहां बुक मशीन द्वारा इश्यू और जमा की जा सकती है. ऑटोमेटिक बुक रिटर्न डेस्क इंस्टॉल करने से यह गुजरात की पहली हाइटेक लाइब्रेरी बन गयी है. ऑटो चेक आउट और चेक इन मशीन की मदद से पाठक लाइब्रेरी के स्टाफ की मदद के बिना बुक इश्यू और जमा करा सकता है.
पिछले दो साल में लाइब्रेरी में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस, ऑटोमेटिक बुक इश्यू डेस्क, ऑटोमेटिक बुक रिटर्न डेस्क, हैंड हेल्ड पोर्टेबल रीडर जैसे चार नये डिवाइस इंस्टॉल किये गये हैं. यहां हैंड हेल्ड पोर्टेबल रीडर स्टॉक चेकिंग मशीन की मदद से लाइब्रेरी में रखीं हजारों पुस्तकों की डेटा रिकॉर्डिंग मिनटों में हो जाती है. इतना ही नहीं, रैक में रखे सभी पुस्तकों के डेटा का प्रिंट भी निकाला जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.