एप्पल अपने Iphone के लिए सितंबर में आयोजित करेगा बडा कार्यक्रम
नयी दिल्लीः एपल बड़े मीडिया इवेंट की तैयारी कर रहा है. यह इवेंट आईफोन के लिए आयोजित किया जा रहा है. 9 सितंबर को इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. खबरों की मानें तो एपल इस बड़े इवेंट में आईफोन का नया मॉडल लांच कर सकता है. कंपनी की तरफ से अभी तक […]
नयी दिल्लीः एपल बड़े मीडिया इवेंट की तैयारी कर रहा है. यह इवेंट आईफोन के लिए आयोजित किया जा रहा है. 9 सितंबर को इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. खबरों की मानें तो एपल इस बड़े इवेंट में आईफोन का नया मॉडल लांच कर सकता है.
कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन मोबाइल बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि एपल इस इवेंट में अपने दो नये मॉडल लांच कर सकता है.
इसके लिए तैयारी जोरशोर से की जा रही है. आईफोन के जिस मॉडल को लांच करने की तैयारी है उनमें दो आईफोन के मॉडल है उनमें 4.7 और 5.5 इंच स्क्रीन होगी. आईफोन की बाजार में टक्कर सैमसंग की गैल्कसी नोट 3 फैबलेट से होगी जिसका डिस्पले 5.7 इंच का डिस्प्ले है. एपल का ताजा आईफोन मॉडल 5एस और 5 सी में 4 इंच का डिस्प्ले है. कंपनी अपने नये फोन के जरिये बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.