17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Waaah क्या आइडिया है : 1000 रुपये के कपड़ों की खरीदारी पर 1 Kg प्याज मुफ्त में दे रहा यह दुकानदार…

मुंबई : आजकल प्याज एक ऐसी वस्तु बन गया है, जो आम उपभोक्ताओं की रसोई का जायका तो बिगाड़ ही रहा है, मगर यह किसी की किस्मत चमकाने का जरिया भी बन गया है. प्याज की आसमान छूती कीमतों ने महाराष्ट्र के ठाणे के एक कपड़ा दुकान एक आइडिया सुझाया और आज उसकी दुकान पर […]

मुंबई : आजकल प्याज एक ऐसी वस्तु बन गया है, जो आम उपभोक्ताओं की रसोई का जायका तो बिगाड़ ही रहा है, मगर यह किसी की किस्मत चमकाने का जरिया भी बन गया है. प्याज की आसमान छूती कीमतों ने महाराष्ट्र के ठाणे के एक कपड़ा दुकान एक आइडिया सुझाया और आज उसकी दुकान पर कपड़ों के खरीदारों की लाइन लगी हुई है.

दरअसल, ठाणे के इस दुकानदार ने प्याज की बढ़ी कीमतों के बीच अपने कारोबार को चमकाने के लिए एक सुनहरा मौका दिखा और उसने झट से उस पर अमल कर दिया. कपड़े के इस दुकानदार के पास आम तौर पर अधिकतर लोग साड़ी खरीदने ही पहुंचते हैं. प्याज की बढ़ी महंगाई के बीच उसके दिमाग में एक आइडिया क्लिक किया और उसने 1 हजार रुपये के कपड़े की खरीद करने पर एक किलो प्याज फ्री में देने की स्कीम चला दी.

हिंदी के अखबार नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, ठाणे के उल्हासनगर इलाके में शीतल हैंडलूम्स नामक कपड़े की एक दुकान है. इसके संचालक ने प्याज के बढ़ते दाम का फायदा उठाते हुए 1000 रुपये की खरीद पर एक किलो प्याज फ्री में देने की स्कीम की शुरुआत की. इस स्कीम का उसे खूब फायदा मिल रहा है.

दुकानदार ने इस स्कीम की शुरुआत शनिवार को की. दुकान के एक कर्मचारी ने बताया कि यहां प्याज 130 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है. हमने 1000 रुपये की कपड़ों की खरीदारी पर एक किलो मुफ्त प्याज की स्कीम चलायी है. इसके बाद से हमारी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लग गयी.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को राज्यसभा में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने बताया पिछले एक साल में प्याज के भाव 5 गुना हो गये हैं. उनके मुताबिक, खरीफ और लेट खरीफ सीजन में प्याज के उत्पादन में 22 फीसदी की कमी के कारण ऐसा हुआ है. वहीं, गौर करने वाली बात यह भी है कि बीते एक महीने में प्याज के भाव में 81 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी. 10 दिसंबर को पूरे देश में प्याज का औसत भाव 101.35 रुपये प्रति किलोग्राम था. एक महीना पहले प्याज का खुदरा मूल्य 55 रुपये था, जबकि एक साल पहले 19.69 रुपये था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें