4 लाख पेशेवरों को कुशल बनाने के लिए 436 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

नयी दिल्ली : सरकार ने अगले तीन साल में कृत्रिम मेधा, ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा जैसे भविष्य के क्षेत्रों में चार लाख पेशेवरों को कुशल बनाने के लिए 436 करोड़ रुपये खर्च करने की बुधवार को घोषणा की. कार्यक्रम का नाम ‘ फ्यूचर स्किल्स प्राइम ‘ है और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सॉफ्टवेयर कंपनियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 6:53 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने अगले तीन साल में कृत्रिम मेधा, ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा जैसे भविष्य के क्षेत्रों में चार लाख पेशेवरों को कुशल बनाने के लिए 436 करोड़ रुपये खर्च करने की बुधवार को घोषणा की. कार्यक्रम का नाम ‘ फ्यूचर स्किल्स प्राइम ‘ है और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सॉफ्टवेयर कंपनियों के संगठन नैसकॉम मिलकर कार्यक्रम को शुरू करेंगे.

भारत ऐसे समय में डिजिटल कौशल को बढ़ाने में तेजी ला रहा है, जब कहा जा रहा है कि 2030 तक दुनिया भर में 9 करोड़ कुशल लोगों की जरूरत होगी. देश की दिग्गज आईटी कंपनियों ने इस चुनौती को देखते हुए अपने कर्मचारियों को नयी प्रौद्योगिकी के बारे में सीखाने और फिर से कुशल बनाने के लिए हर साल 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि इस कार्यक्रम से रोजगार में वृद्धि होगी. यह देश में मौजूद प्रतिभाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकी के महत्व को बढ़ायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए 436 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी है. पिछले चरण में कौशल कार्यक्रम के तहत दो लाख आईटी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version