अब वेब में भी ट्वीट में ट्वीट कर सकेंगे एम्बेड
नयी दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग साइट में नये – नये फीचर्स एड किये जा रहे हैं. ट्वीटर ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया है.ट्वीटर ने ट्वीट में ट्वीट एम्बेड करने की सुविधा दी है पहले यह सुविधा सिर्फ आइओएस एड्रायड में थी. अब यह सुविधा ट्वीटर डॉट कॉम पर भी उपलब्ध होगी. इस बदलाव से […]
नयी दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग साइट में नये – नये फीचर्स एड किये जा रहे हैं. ट्वीटर ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया है.ट्वीटर ने ट्वीट में ट्वीट एम्बेड करने की सुविधा दी है पहले यह सुविधा सिर्फ आइओएस एड्रायड में थी. अब यह सुविधा ट्वीटर डॉट कॉम पर भी उपलब्ध होगी.
इस बदलाव से पहले इंबेड की गयी ट्वीट एक लिंक के रुप में दिखती थी. अब ट्वीटर इस्तेमाल करने वालों को एम्बेड ट्वीट नजर आयेगी. ट्वीटर ने पहले मोबाइल में एम्बेड की सुविधा क्यों दी इस पर सवाल खड़े किये जा रहे थे,
सूत्रों की मानें तो वेब में इस सुविधा के शुरु करने से पहले ट्वीटर शोध के तौर पर इसे मोबाइल में पहले शुरु करना चाहता था ताकि पूरी जांच के बाद इसे वेब पर लागू किया जा सके. ट्वीटर ने कहा कि हम कोई भी नये फीचर्स लाने से पहले उसेमोबाइल में प्रयोग के तौर पर लागू करते हैं अगर सफल हुआ तो उसे वेब पर एड कर देते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.