अनिल अग्रवाल ने कहा, BPCL में निश्चित रूप से बोली लगाने पर विचार करेगी वेदांता

नयी दिल्ली : वेदांता रिर्सोसेज के नेतृत्व का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित किये जाने पर उनकी कंपनी निश्चित रूप से खरीद की पेशकश करने पर विचार करेगी. वेदांता के कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि हम आकलन कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 9:48 PM

नयी दिल्ली : वेदांता रिर्सोसेज के नेतृत्व का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित किये जाने पर उनकी कंपनी निश्चित रूप से खरीद की पेशकश करने पर विचार करेगी. वेदांता के कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि हम आकलन कर रहे हैं. हम तेल कारोबार में हैं. हम देश में 30 फीसदी तेल एंव गैस का उत्पादन करते हैं और हम तेल और ऊर्जा सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं. हम इस बात का आकलन करेंगे कि क्या हम अपने तेल की आपूर्ति करेंगे. अगर बीपीसीएल के लिए बोलियां मंगायी जाती है, हम उस पर गौर करेंगे.

मंत्रिमंडल ने हाल में बीपीसीएल में प्रबंधन नियंत्रण के साथ 53.29 फीसदी हिस्सेदारी बेचे जाने को मंजूरी दी. इसमें नुमालीगढ़ रिफाइनरी में कंपनी की 61 फीसदी हिस्सेदारी शामिल नहीं है. संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि सरकार साहसिक निर्णय कर रही है.

उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं देखा कि सरकार इस प्रकार के साहसिक निर्णय लेती है. साहसिक निर्णय लेना जरूरी है. मैं राजनेता नहीं हूं. मुझे समझ नहीं आता. एक ही चीज है. यह सरकार बिना निहित स्वार्थ के साहसिक निर्णय कर रही है और यह बहुत महत्वपूर्ण है. इससे पहले, उद्योग मंडल एसोचैम के सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका और चीन में जब कोई परियोजना शुरू होती है, सरकार यह सुनिश्चित करती है कि परियोजना पूरी हो जाये. भारत को भी यही करना है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सार्वजनिक क्षेत्र ओर निजी क्षेत्र को समान अवसर देना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version