मुंबई: आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक व टाटा मोटर्स सहित प्रमुख शेयरों में गिरावट के चलते बंबई शेयर बाजार में तीन दिन की तेजी पर आज विराम लग गया और सेंसेक्स 243 अंक टूटकर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रख के बीच यूके्रन में हालात बदतर होने की आशंका ने बाजार धारणा को प्रभावित किया.
रुपया में भी गिरावट का असर देखने को मिला. बीएसई के तीस शेयर आधारित सेंसेक्स की शुरुआत नकारात्मक रही. कारोबार के दौरान 25,901.68 और 25,621.85 अंक के दायरे में रहने के बाद सेंसेक्स 242.74 अंक की गिरावट के साथ 25,665.27 अंक पर बंद हुआ.
बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 427 अंक मजबूत हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.50 अंक टूटकर 7,672.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,740.95 और 7,658.95 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.