भारत में 1000 लोगों को नौकरी देगी सीएसएस कॉरपोरेशन

नयी दिल्ली : अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी सीएसएस कॉरपोरेशन भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और उसकी अगले साल तक करीब 1,000 लोगों को नौकरी देने की योजना है. विश्लेषण, स्वचालन और क्लाउड कंसल्टिंग सेवाएं देने वाली कंपनी में फिलहाल करीब 4,500 लोग कार्यरत हैं. कंपनी के नोएडा, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 4:43 PM

नयी दिल्ली : अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी सीएसएस कॉरपोरेशन भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और उसकी अगले साल तक करीब 1,000 लोगों को नौकरी देने की योजना है. विश्लेषण, स्वचालन और क्लाउड कंसल्टिंग सेवाएं देने वाली कंपनी में फिलहाल करीब 4,500 लोग कार्यरत हैं.

कंपनी के नोएडा, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में कार्यालय हैं. सीएसएस कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष टंडन ने कहा, ‘हमारी वृद्धि काफी अच्छी है और पिछले साल के मुकाबले हमने 25 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है. हम यहां अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं और अगले एक साल में करीब 1,000 नये लोगों को रखेंगे.’

कंपनी के नोएडा कार्यालय में करीब 100 लोग काम कर रहे हैं जिसे दोगुना किये जाने की संभावना है. इसके अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे जगहों पर भी नयी नियुक्तियां की जायेंगी. वैश्विक स्तर पर कंपनी के 7,000 कर्मचारी हैं. टंडन ने कहा, ‘…विभिन्न क्षेत्रों में स्वचालन और विश्लेषण समाधान की काफी मांग है. ऐसे में हम वृद्धि की गति जारी रहने की उम्मीद कर रहे हैं…’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version