मुंबई : रिजर्व बैंक ने सोमवार को खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिये 10,000 करोड़ रुपये की दीर्घकालिक सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदा, जबकि 6,825 करोड़ रुपये की चार अल्पकालिक प्रतिभूतियों की बिक्री की. केंद्रीय बैंक ने पिछले सप्ताह ओएमओ के तहत 10,000-10,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूति खरीदने और बेचने की घोषणा की थी.
खुले बाजार परिचालन के तहत केन्द्रीय बैंक को 6.45 फीसदी सरकारी प्रतिभूति-2029 की खरीद प्रक्रिया में आरबीआई को प्रतिभागियों से 20,826 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं. बैंक ने इनमें से केवल 10,000 करोड़ रुपये की बोलियों को स्वीकार किया. केंद्रीय बैंक को इस बॉन्ड के लिए 161 बोलियां मिलीं, जिसमें से उसने 145 बोलियों को स्वीकार किया.
आरबीआई ने खुले बाजार परिचालन बिक्री के जरिये चार सरकारी प्रतिभूतियों को बेचने की पेशकश की. इसमें 6.65 फीसदी वाली सरकारी प्रतिभूति 2020, 7.80 फीसदी सरकारी प्रतिभूति 2020, 8.27 फीसदी जीएस 2020 और 8.12 फीसदी जीएस 2020 शामिल हैं. बिक्री प्रक्रिया में केंद्रीय बैंक को चार प्रतिभूतियों के लिए कुल 20,330 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, जिसमें से बैंक ने सिर्फ 6,825 करोड़ रुपये की बोलियों को स्वीकार किया है.
संख्या के आधार पर केंद्रीय बैंक को 6.65 फीसदी सरकारी प्रतिभूति 2020 के लिए 30, 7.80 फीसदी सरकारी प्रतिभूति 2020 के लिए 26, 8.27 फीसदी जीएस 2020 के लिए 13 और 8.12 फीसदी जीएस 2020 के लिए 47 बोलियां मिलीं. हालांकि, बैंक ने क्रमश: 6, 13, 3 और 13 बोलियों को स्वीकार किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.