नीति आयोग के सदस्य ने कहा-जीएसटी की सिर्फ दो दरें हों, ताकि बार-बार नहीं करना पड़े बदलाव

नयी दिल्ली : नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत सिर्फ दो स्लैब होने चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों में बार-बार बदलाव नहीं किया जाना चाहिए. जरूरत होने पर जीएसटी की दरों में वार्षिक आधार पर बदलाव किया जाना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 4:37 PM

नयी दिल्ली : नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत सिर्फ दो स्लैब होने चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों में बार-बार बदलाव नहीं किया जाना चाहिए. जरूरत होने पर जीएसटी की दरों में वार्षिक आधार पर बदलाव किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि जीएसटी को एक जुलाई, 2017 को लागू किया गया. सभी अप्रत्यक्ष कर इसमें समाहित हो गये. उस समय से जीएसटी की दरों में कई बार बदलाव किया जा चुका है. अभी जीएसटी के तहत चार स्लैब 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी हैं. कई उत्पाद ऐसे हैं, जिनपर जीएसटी नहीं लगता. वहीं, पांच ऐसे उत्पाद हैं, जिनपर जीएसटी के अलावा उपकर भी लगता है.

रमेश चंद ने कहा कि जब भी कोई बड़ा कराधान सुधार लाया जाता है, तो शुरुआत में उसमें समस्या आती है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर देशों में जीएसटी को स्थिर होने में समय लगा. नीति आयोग के सदस्य चंद कृषि क्षेत्र को देखते हैं. उन्होंने जीएसटी की दरों में बार-बार बदलाव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे समस्याएं पैदा होती हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री की अगुआई वाली जीएसटी परिषद वस्तुओं और सेवाओं पर कर की दर तय करती है. सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी परिषद के सदस्य हैं. जहां विभिन्न उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी की दर घटाने की मांग बार-बार उठती है. वहीं, कर के स्लैब घटाने की बात भी की जाती है.

चंद ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र द्वारा जीएसटी की दर कम करने की मांग प्रवृत्ति बन कई है. मेरा मानना है कि जीएसटी के मुद्दे दरों को कम करने से कहीं बड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम बार-बार दरों में बदलाव नहीं करना चाहिए. हमें अधिक दरें नहीं रखनी चाहिए. सिर्फ दो दरें होनी चाहिए. चंद ने कहा कि हमें अपना ध्यान नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से राजस्व संग्रह बढ़ाने पर लगाना चाहिए, बजाय दरों में बार-बार बदलाव करने के.

उन्होंने कहा कि यदि दरों में बदलाव करने की जरूरत है भी, तो यह वार्षिक आधार पर होना चाहिए. चंद कृषि अर्थशास्त्री भी हैं. प्रसंस्कृत खाद्य मसलन डेयरी उत्पादों पर जीएसटी की दरें घटाने की मांग पर चंद ने कहा कि ऐसे उत्पादों पर पांच फीसदी की दर ‘काफी-काफी उचित’ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version