एयर इंडिया का फरमान, सरकारी एजेंसियों को अब उधार में टिकट नहीं

नयी दिल्ली : कर्ज तले दबी सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने सीबीआई और ईडी जैसी सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों को उधार में टिकट जारी करना बंद कर दिया है. इन एजेंसियों पर टिकट का 10 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है. एयर इंडिया का शुद्ध घाटा 2018-19 में करीब 8,556 करोड़ रुपये था. फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 10:09 PM

नयी दिल्ली : कर्ज तले दबी सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने सीबीआई और ईडी जैसी सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों को उधार में टिकट जारी करना बंद कर दिया है. इन एजेंसियों पर टिकट का 10 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है.

एयर इंडिया का शुद्ध घाटा 2018-19 में करीब 8,556 करोड़ रुपये था. फिलहाल कंपनी पर 60,000 करोड़ रुपये से ऊपर का कर्ज है. एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, सूचना ब्यूरो, केंद्रीय श्रम संस्थान, सीमा सुरक्षा बल और भारतीय लेखापरीक्षा बोर्ड समेत विभिन्न एजेंसियों को बता दिया गया है कि उनके अधिकारियों को उधार टिकट नहीं दिया जायेगा. इनमें से हर एजेंसी पर 10 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है.

अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया का इन सरकारी एजेंसियों पर कुल मिलाकर करीब 268 करोड़ रुपये बकाया है. इन एजेंसियों से लगभग 50 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. अधिकारी ने कहा, इन सरकारी एजेंसियों के अधिकारी साधारण ग्राहक की तरह टिकट खरीद सकते हैं. उन्हें उधार में टिकट जारी नहीं किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version