सरकार ने 102 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को किया चिह्नित, पांच साल में होगा क्रियान्वयन

नयी दिल्ली : ढांचागत परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा देने के सरकार के संकल्प पर जोर देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसी चिह्नित परियोजनाओं का एक खाका मंगलवार को प्रस्तुत किया, जिन पर पांच साल में 102 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वित्त मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 4:07 PM

नयी दिल्ली : ढांचागत परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा देने के सरकार के संकल्प पर जोर देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसी चिह्नित परियोजनाओं का एक खाका मंगलवार को प्रस्तुत किया, जिन पर पांच साल में 102 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वित्त मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दिये अपने भाषण में ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं में 100 लाख करोड़ रुपये के निवेश के बारे में कहा था.

उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बिजली, रेलवे, शहरी सिंचाई, परिवहन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की हैं. सीतारमण ने कहा कि उसके गठित एक कार्यबल ने 102 लाख करोड़ रुपये की ढांचागत परियोजनाओं की पहचान की है. कार्यबल में चार महीने के कम समय में 70 विभिन्न पक्षों से बातचीत और विचार-विमर्श के बाद यह काम पूरा किया है. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की शृंखला में तीन लाख करोड़ रुपये की और भी परियोजनाएं जोड़ी जा सकती है.

सीतारमण ने कहा कि ये परियोजनाएं पिछले छह साल के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अमल में लायी गयीं 51 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के अतिरिक्त हैं. उन्होंने कहा कि नयी परियोजनाओं में केंद्र और राज्यों का हिस्सा 39-39 फीसदी होगा. शेष 22 फीसदी निवेश निजी क्षेत्र से आयेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version