Small Savings Schemes की ब्याज दर पर सरकार ने नहीं किया कोई बदलाव

नयी दिल्ली : सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए अपनी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक जमा दर में नरमी के बावजूद सरकार की राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) जैसी विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर 2019-20 की अंतिम तिमाही के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 9:44 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए अपनी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक जमा दर में नरमी के बावजूद सरकार की राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) जैसी विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर 2019-20 की अंतिम तिमाही के लिए ब्याज दरों को यथावत रखा गया है. वित्त मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है.

इसमें कहा गया है कि पीपीएफ और एनएससी पर सालाना 7.9 फीसदी की दर से ब्याज बना रहेगा. वहीं, किसान विकास पत्र (केवीपी) पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज देय होगा और यह 113 महीने में परिपक्व होगा. सरकार की लघु बचत योजनाओं पर प्रत्येक तिमाही आधार पर ब्याज दरों को अधिसूचित किया जाता है.

मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर एक जनवरी 2020 से शुरु होकर 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली चौथी तिमाही के लिए ब्याज दर उसी स्तर पर बनी रहेंगी, जो कि वित्त वर्ष 2019- 20 की तीसरी तिमाही के लिए अधिसूचित की गयी थी.

इसमें कहा गया है कि पांच वर्ष की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर को 8.6 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं पर प्रत्येक तिमाही ब्याज का भुगतान किया जाता है. बचत जमा योजना पर ब्याज दर 4 फीसदी पर यथावत रखी गयी है. बच्चियों के लिए शुरू की गयी सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए 8.4 फीसदी की दर से ब्याज देय होगा.

इसी तरह, एक से लेकर पांच साल की सावधि जमा पर 6.9 से लेकर 7.7 फीसदी के दायरे में ब्याज दिया जायेगा, जिसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जायेगा. वहीं, पांच साल की आवृति जमा पर 7.2 फीसदी ब्याज दिया जायेगा.

वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2016 में तिमाही आधार पर ब्याज दरें तय करने की घोषणा करते हुए कहा था कि लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को सरकारी बॉन्ड के प्रतिफल के साथ जोड़ा जायेगा. रिजर्व बैंक ने भी मुद्रास्फीति को लेकर चिंता के बीच इस महीने की शुरुआत में जारी मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों को स्थिर रखा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version