11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमानन क्षेत्र पर साल 2019 में छाये रहे अनिश्चितता के बादल, उड़ान योजना से दिखीं कुछ उम्मीद

नयी दिल्ली : भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए साल 2019 निराशाजनक रहा. हालांकि, सरकार की उड़ान योजना से घरेलू विमानन क्षेत्र को कुछ उम्मीदें मिलीं, लेकिन सरकारी कंपनी एयर इंडिया की खराब वित्तीय हालत तथा 27 साल पुरानी कंपनी जेट एयरवेज के बंद हो जाने से इस क्षेत्र में अनिश्चितता बढ़ गयी. एयरबस 320 नियो […]

नयी दिल्ली : भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए साल 2019 निराशाजनक रहा. हालांकि, सरकार की उड़ान योजना से घरेलू विमानन क्षेत्र को कुछ उम्मीदें मिलीं, लेकिन सरकारी कंपनी एयर इंडिया की खराब वित्तीय हालत तथा 27 साल पुरानी कंपनी जेट एयरवेज के बंद हो जाने से इस क्षेत्र में अनिश्चितता बढ़ गयी.

एयरबस 320 नियो विमानों में लगे प्रैट एंड व्हिटनी इंजन में तकनीकी खामियों के कारण विमानन क्षेत्र की सुरक्षा पर संदेह के बादल मंड़राते रहे. इसके कारण विमानन नियामक डीजीसीए को कड़े निर्देश जारी करने पड़े. दो बड़ी दुर्घटनाओं के बाद बोइंग के 737 मैक्स विमानों पर वैश्विक प्रतिबंध लगने से घरेलू कंपनी स्पाइसजेट समेत कई विमानन कंपनियों पर इसका प्रभाव पड़ा.

नये साल में सरकार को एयर इंडिया के बिकने तथा कुछ और हवाईअड्डों के निजीकरण की उम्मीद है. एयर एशिया इंडिया को नये साल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मंजूरी मिलने की भी संभावनाएं हैं. इसके साथ ही, विस्तार और इंडिगो द्वारा उड़ानें बढ़ाने की भी उम्मीदें हैं. गुजरे साल के दौरान इंडिगो के सह-संस्थापकों राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच मतभेद जुलाई में खुलकर सामने आ गये. इसके कारण इंडिगो में कंपनी संचालन में खामियां समेत अन्य मुद्दे नियामक की नजरों में आये.

वर्ष 2018 में घरेलू विमानन क्षेत्र में यात्रियों की संख्या में 18 फीसदी से अधिक वृद्धि होने के बाद 2019 के दौरान अप्रैल महीने में वृद्धि दर पांच साल के निचले स्तर पर रह गयी. हालांकि, बाद में नवंबर में इसमें सुधार हुआ और वृद्धि दर वापस 10 फीसदी से अधिक हो गयी. बीते साल के दौरान जनवरी से अक्टूबर के बीच उड़ान योजना के तहत 134 नये मार्गों पर परिचालन शुरू हुआ.

इसके अलावा, सरकार ने 335 मार्गों पर सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दी. वर्ष 2019-20 के दौरान त्योहारी मौसम में भी विमानन किराया कम रहा. इस कारण राजस्व के हिसाब से चालू वित्त वर्ष के भी घरेलू विमानन क्षेत्र के लिए मुश्किलों वाला रहने का अनुमान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें