मोटो जी के टक्कर में एचटीसी ने लांच किया नया फोन
नयी दिल्लीः एचटीसी ने मोटो जी को युरोप और इंडिया में टक्कर देने के लिए नया फोन लांच किया है. एचटीसी का यह फोन एचटीसी डिसायर 516 सभी वर्ग के लोगों के लिए यह. पांच इंच का यह स्मार्टफोन बाजार में उन सभी फोन को कड़ी टक्कर देगा जो फैबलेट के रुप में बाजार में […]
नयी दिल्लीः एचटीसी ने मोटो जी को युरोप और इंडिया में टक्कर देने के लिए नया फोन लांच किया है. एचटीसी का यह फोन एचटीसी डिसायर 516 सभी वर्ग के लोगों के लिए यह. पांच इंच का यह स्मार्टफोन बाजार में उन सभी फोन को कड़ी टक्कर देगा जो फैबलेट के रुप में बाजार में उतारे गये हैं.
फोन का डिजाइन बेहद शानदार है इसके किनारों का डिजाइन बेहद आर्कषक है. फोन के पांच इंच के डिसप्ले का मतलब है कि इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना काफी मुश्किल है. फोन का वजन 160 ग्राम का है. इसमें पांच मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 1.2GHz का ड्यूल कोर प्रोसेसर है जो एडरिनो 305 सीपीयू के साथा है. फोन में एक जीबी का रैम है. इस फोन में सभी तरह के एप्स आसानी से चल सकते हैं. इस फोन में आप दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह फोन खासकर उन्हें पसंद आयेगा जो टैबलेट या फैबलेट लेने की योजना बना रहे हैं. फोन का डिसप्ले बेहद शानदार है जो लोगों को आर्कषित करेगा. इसकी एचडी क्वालिटी लोगों को पसंद आयेगी और इसमें फिल्म या वीडियो देखने का एक अलग अनुभव महसूस कर सकेंगे. कुल मिलाकर यह फोन मोटो जी और कई ब्रांड को टक्कर देगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.