आसुस ने लांच किया क्रोमबॉक्स
नयी दिल्लीः कंप्यूटर और मदरबोर्ड बनाने वाली कंपनी आसुस ने आज क्रोमबॉक्स लांच किया यह एक शानदार होम और ऑफिस कंप्यूटर है जो क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ है. ग्राहकों में कुछ दिनों से मिनी होम थियेटर और शानदार पिक्चर क्वालिटी की मांग देखी जा रही थी. आससु ने इसके जरिये उस कमी को दूर […]
नयी दिल्लीः कंप्यूटर और मदरबोर्ड बनाने वाली कंपनी आसुस ने आज क्रोमबॉक्स लांच किया यह एक शानदार होम और ऑफिस कंप्यूटर है जो क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ है.
ग्राहकों में कुछ दिनों से मिनी होम थियेटर और शानदार पिक्चर क्वालिटी की मांग देखी जा रही थी. आससु ने इसके जरिये उस कमी को दूर करने की कोशिश की है. यह क्रोमबॉक्स इस तरह के एप्लीकेशन के लिए बहुत बेहतर उपरकरण साबित होगा. आसुस के कंट्री हेड ने कहा कि क्रोमबॉक्स के पास लेटेस्ट प्रोसेसर है. 4 के अल्ट्रा हाइ डेफिनेशन प्लेबैक वीडियो की सुविधा है. इसमें वायरस से लड़ने के लिए वायरस प्रोटेक्शन सिस्टम और ऑटोमेटिकली अपडेट की सुविधा है. इसमे ऑफलाइन और ऑनलाइन के तर्ज पर कई सुविधाएं दी गयी है. क्रोमबॉक्स तीन मॉडल में बाजार में उपलब्ध है.
जिसकी कीमत 21,000 से लेकर 58.000 तक है. -Asus Chromebox CN60 (Celeron) की कीमत 21,000 रुपये, Chromebox CN60 (Core i3) की कीमत 36,500 रुपये और Asus Chromebox CN60 (Core i7) की कीमत 58,000 रुपये रखी गयी है. शेट्टी ने इसकी बाजार में उलब्धता पर चर्चा करते हुए कहा कि, आसुस ने क्रोमबॉक्स के देशभर के 40 शोरुम में रखा है. कंपनी ने कहा हमारे पास पूरे देश में 112 स्टोर है लेकिन हम सिर्फ 40 दुकानों में इस प्रोडक्ट को उपलब्ध करा सके हैं. इसके अलावा इसकी बिक्री ऑनलाइन भी की जा रही है. इसकी पूरी संभावना है कि प्रो़डक्ट पूरे देश की कई दुकानों में जल्द मिलेगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.