24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा, आर्थिक मुद्दों पर केंद्र को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं कई ताकतें

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि आर्थिक स्थिति को लेकर कई ताकतें केंद्र को ‘बदनाम’ करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सरकार व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं को समझती है और उनके समाधान की दिशा में काम कर रही है. सिंह यहां व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ […]

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि आर्थिक स्थिति को लेकर कई ताकतें केंद्र को ‘बदनाम’ करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सरकार व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं को समझती है और उनके समाधान की दिशा में काम कर रही है. सिंह यहां व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तीन दिवसीय के राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित कर रहे थे.

रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने अनधिकृत व्यावसायिक संपत्तियों की सीलिंग के मुद्दे पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ विचार-विमर्श किया है. कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 10 लाख से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की मार से बचाने के लिए कोई माफी योजना लाने का आग्रह किया है. सिंह ने कहा कि मैंने इस पर पुरी से बात की है. उन्होंने इस पर ध्यान देने का भरोसा दिया है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती वैश्विक आर्थिक मंदी का हिस्सा है. भारत की तुलना में विकसित देश इससे अधिक प्रभावित हुए हैं. सिंह ने कहा कि देश में कई ऐसी ताकतें हैं, जो आर्थिक मुद्दों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन सरकार को न केवल व्यापारियों के मुद्दों की जानकारी है, बल्कि वह उनके समाधान के लिए भी काम कर रही है.

उन्होंने व्यापारियों को देश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी ई-कॉमर्स क्षेत्र से संबंधित चिंताओं को दूर किया जायेगा. कैट का आरोप है कि ई-कॉमर्स कंपनियां ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न उत्पादों की कीमतों को बिगाड़ रही हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी, चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें