नयी दिल्ली : चालू वित्त वर्ष के दौरान देश की प्रति व्यक्ति आय (परकैपिटा इनकम) एक साल पहले के मुकाबले 6.8 फीसदी बढ़कर 11,254 रुपये प्रति महीने तक पहुंच जाने का अनुमान है. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह अनुमान सामने आया है. इससे पहले वर्ष 2018-19 में देश में प्रति व्यक्ति आय 10,534 रुपये प्रति महीने रही थी.
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी 2019-20 के राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2019- 20 में प्रति व्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय 1,35,050 रुपये रहने का अनुमान है. यह आंकड़ा 2018-19 की प्रति व्यक्ति आय 1,26,406 रुपये के मुकाबले 6.8 फीसदी अधिक है.
दरअसल, प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा किसी देश में समृद्धि का शुरुआती संकेतक माना जाता है. विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन की वजह से 2019-20 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर पिछले 11 साल के निम्न स्तर पांच फीसदी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.