India Ratings ने कहा, 8 फीसदी जीडीपी वृद्धि के लिए श्रम उत्पादकता की जरूरत
नयी दिल्ली : देश को आठ फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिए श्रम उत्पादकता को 6.3 फीसदी की दर से बढ़ाना होगा. इंडिया रेटिंग्स ने गुरुवार को यह बात कही. वित्त वर्ष 2018-19 में श्रम उत्पादकता वृद्धि 5.2 फीसदी पर रही. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने बयान में कहा कि भारत को […]
नयी दिल्ली : देश को आठ फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिए श्रम उत्पादकता को 6.3 फीसदी की दर से बढ़ाना होगा. इंडिया रेटिंग्स ने गुरुवार को यह बात कही. वित्त वर्ष 2018-19 में श्रम उत्पादकता वृद्धि 5.2 फीसदी पर रही. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने बयान में कहा कि भारत को अपनी श्रम उत्पादकता को 6.3 फीसदी की वृद्धि दर की रफ्तार से बढ़ाना होगा, ताकि आठ फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर को हासिल किया जा सके. नौ फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर के लिए श्रम उत्पादकता को 7.3 फीसदी पर ले जाना होगा.
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, आर्थिक नरमी को देखते हुए निकट भविष्य में इसके हासिल होने की संभावना नहीं है. हालांकि, यह असंभव काम नहीं है. एजेंसी ने कहा कि श्रम उत्पादकता में वृद्धि के इस स्तर को पहले हासिल किया जा चुका है. अन्य देशों की तरह भारत की श्रम उत्पादकता वृद्धि में भी 2008 के वित्तीय संकट के बाद खासकर 2010-11 और 2014-15 में दबाव आया है. हालांकि, बाद में इसमें सुधार आया है और यह 2015-16 से 2018-19 के दौरान बढ़कर 5.8 फीसदी पर पहुंच गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.