राजकोषीय घाटा को और बढ़ाना सही नहीं : अभिजीत बनर्जी

नयी दिल्ली : नोबेल पुरस्कार अभिजीत बनर्जी ने आज कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा बजट में 3000 करोड़ की कटौती करना समुद्र में एक बूंद की तरह है. केंद्र सरकार शिक्षा मद में काफी कम खर्च करती है, शिक्षा राज्य का विषय है और इसपर ज्यादातर खर्च राज्य की तरफ से होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 3:40 PM
an image

नयी दिल्ली : नोबेल पुरस्कार अभिजीत बनर्जी ने आज कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा बजट में 3000 करोड़ की कटौती करना समुद्र में एक बूंद की तरह है. केंद्र सरकार शिक्षा मद में काफी कम खर्च करती है, शिक्षा राज्य का विषय है और इसपर ज्यादातर खर्च राज्य की तरफ से होता है.

आने वाले बजट पर चर्चा करते हुए अभिजीत बनर्जी ने कहा कि राजकोषीय घाटा पहले ही बहुत बढ़ चुका है. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि इसे और बढ़ने देना चाहिए. ऐसे में इसे लेकर और कड़ा रुख अपनाने की सलाह मैं अभी नहीं दूंगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version