Huawei की वांझोऊ को अमेरिका प्रत्यर्पित कर सकता है कनाडा
मांट्रियल : चीन की मोबाइल नेटवर्क उपकरण और स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी हुआवेई मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वांझोऊ को अमेरिकी जांच एजेंसियों के हवाले किया जा सकता है. वह इस समय कनाडा की हिरासत में हैं. कनाडा के कानून मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी दस्तावेजों में यह संभावना प्रकट होती है कि अमेरिकी अधिकारियों की मांग […]
मांट्रियल : चीन की मोबाइल नेटवर्क उपकरण और स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी हुआवेई मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वांझोऊ को अमेरिकी जांच एजेंसियों के हवाले किया जा सकता है. वह इस समय कनाडा की हिरासत में हैं. कनाडा के कानून मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी दस्तावेजों में यह संभावना प्रकट होती है कि अमेरिकी अधिकारियों की मांग पर मेंग वांझोउ को उन्हें सौंपा जा सकता है.
वांझोऊ को अमेरिका के वारंट के आधार पर 2018 में कनाडा में हिरासत में लिया गया था. वैंकुवर की अदालत उनके प्रत्यर्पण के मामले पर 20 जनवरी को सुनवाई करेगी. अमेरिका का आरोप है कि वांझोऊ ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के बारे में बैंकों को झूठे बयान दिये थे. मंत्रालय ने कहा कि चूंकि वांझोऊ का अपराध कनाडा के साथ ही अमेरिका से भी जुड़ा है, इसलिए उन्हें अमेरिका को प्रत्यर्पित किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.