टाटा समूह भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड,LIC दूसरे नंबर पर

नयी दिल्‍ली: टाटा समूह भारत का सबसे मूल्‍यवान ब्रांड बनकर उभरा है. भारतीय बाजारों में केवल टाटा समूह का ब्रांड मूल्‍य 21 अरब डालर है. जबकि भारत के टॉप 100 ब्रांडो का कुल ब्रांडों के कुल वैल्‍यू 92.6 अरब डालर है. इसके साथ ही भारत सरकार की स्‍वामित्‍व वाली बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:15 PM

नयी दिल्‍ली: टाटा समूह भारत का सबसे मूल्‍यवान ब्रांड बनकर उभरा है. भारतीय बाजारों में केवल टाटा समूह का ब्रांड मूल्‍य 21 अरब डालर है. जबकि भारत के टॉप 100 ब्रांडो का कुल ब्रांडों के कुल वैल्‍यू 92.6 अरब डालर है.

इसके साथ ही भारत सरकार की स्‍वामित्‍व वाली बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को भारत के दूसरे सबसे बडे ब्रांड का दर्जा मिला है. एलआईसी का ब्रांड वैल्‍यू मौजूदा समय में 4.1 अरब डालर है. अन्‍य बैंकिंग कंपनियों में एलआईसी के ठीक पीछे 4 अरब डालर ब्रांड वैल्‍यू के साथ भारतीय स्‍टेट बैंक, 3.8 अरब डालर ब्रांड वैल्‍यू के साथ भारती एयरटेल और 3.5 अरब डालर ब्रांड वैल्‍यू के साथ रिलायंस हैं.

भारत में वार्षिक अध्‍ययन के अनुसार पिछले साल की अपेक्षा इस साल टाटा समूह ने अपने ब्रांड वैल्‍यू में तीन प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की थी. पिछले साल टाटा समूह का ब्रांड वैल्‍यू लगभग 18 अरब डालर था.

टाटा समूह के अध्‍यक्ष सायरस मिस्‍त्री ने कहा, ‘हमारे समूह के कुछ उपक्रम काफी घटिया प्रदर्शन कर रहे हैं. सके बावजूद हमारा लक्ष्‍य अगले तीन साल में 35 अरब डालर निवेश करने का है. हमें उम्‍मीद है हम अपने लक्ष्‍य हो प्राप्‍त करेंगे और दुनिया के 25 प्रशंसनीय ब्रांडों में अपना नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल करेंगे.

ब्रांड वैल्‍यू में दस प्रति शत की बझोतरी करने वाले भारत के टॉप 50 कंपनियों में टाटा के अलावे गोदरेज, एचसीएल और एलएण्‍डटी शामिल हैं. बांड फाइनेंस की ओर से आज भारत के 100 टॉप कंपनियों के नाम जारी किये गये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version