WEF की बैठक में ट्रंप, मर्केल और इमरान के बीच शिरकत करेंगी दीपिका पादुकोण
नयी दिल्ली/जिनेवा : विश्व आर्थिक मंच की 50वीं सालाना बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, अफगानिस्तान के अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत दुनिया के अन्य नेता भाग लेंगे. स्विट्जरलैंड के बर्फ की चादरों में लिपटे खूबसूरत रिसॉर्ट शहर दावोस में होने वाले […]
नयी दिल्ली/जिनेवा : विश्व आर्थिक मंच की 50वीं सालाना बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, अफगानिस्तान के अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत दुनिया के अन्य नेता भाग लेंगे. स्विट्जरलैंड के बर्फ की चादरों में लिपटे खूबसूरत रिसॉर्ट शहर दावोस में होने वाले सालाना सम्मेलन 20 से 24 जनवरी को होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सम्मेलन में भारत से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी वहां होगी.
सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए जिनेवा के अंतरराष्ट्रीय संगठन ने मंगलवार को कहा कि इस सम्मेलन में आय असामानता से उत्पन्न सामाजिक विभाजन, राजनीतिक ध्रुवीकरण से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे मसलों पर विचार किये जाने की उम्मीद है. इसके अलावा, देश के कंपनी जगत के 100 से अधिक मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है. सम्मेलन में भारत के कुछ केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
डब्ल्यूईएफ के दावोस घोषणापत्र 2020 की रचना की गयी है. इसे 1973 के दावोस घोषणापत्र की तर्ज पर बनाया गया है और इसमें पहली इस बात पर जोर दिया गया है कि कंपनियों को केवल शेयरधारकों की नहीं समाज के हित की बजाय समाज के सभी तबकों के हित को ध्यान में रखना चाहिए. इसमें निष्पक्ष कराधान, भ्रष्टाचार से पूरा परहेज, कार्यकारियें के वेतन और मानवाधिकार का सम्मान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को रखा गया है.
डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लास श्वाब ने कहा कि कंपनियों ने पूंजीवाद को अपनाया है. इसका मतलब यह नहीं है कि अपने शेयरधारकों के लिए लाभ को अधिकतम करना है, बल्कि सरकार और नागरिक समाज के साथ मिलकर अपनी क्षमता और संसाधनों का उपयोग दशक के प्रमुख मसलों के समाधान करने में करना है. उन्हें सतत और सौहार्दपूर्ण दुनिया के लिये सक्रियता से योगदान करना है.
इस साल होने वाले सम्मेलन में करीब 3,000 नेताओं के भाग लेने की संभावना है. सम्मेलन में चीन के उप-प्रधानमंत्री हान झेंग, इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोंटे, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग समेत अन्य अन्य नेताओं के आने की बात है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.