Airtel, Jio और Voda-Idea ने 5जी ट्रायल के लिए दिये आवेदन
नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने 5जी प्रौद्योगिकी के परीक्षण (5जी ट्रायल) के लिए आवेदन जमा किये हैं. दूरसंचार उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एयरटेल ने देश में 5जी परीक्षण के लिए हुआवेई, जेडटीई, एरिक्सन और नोकिया के साथ हाथ मिलाया है, जबकि […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने 5जी प्रौद्योगिकी के परीक्षण (5जी ट्रायल) के लिए आवेदन जमा किये हैं. दूरसंचार उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एयरटेल ने देश में 5जी परीक्षण के लिए हुआवेई, जेडटीई, एरिक्सन और नोकिया के साथ हाथ मिलाया है, जबकि जियो ने ट्रायल के लिए सैमसंग के साथ साझेदारी की है.
जानकार सूत्रों ने बताया कि वोडाफोन-आइडिया ने भी 5जी परीक्षण के लिए आवेदन किया है और उसने इसके लिए हुआवेई, जेडटीई, एरिक्सन और नोकिया के साथ भागीदारी की है. इस संबंध में भेजे गये ई-मेल का भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.
पिछले महीने दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि सरकार सभी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं को 5जी नेटवर्क के परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम देगी. सरकार की इस घोषणा से चीन की दूरसंचार उपकरण विनिर्माता हुआवेई को बड़ी राहत मिली थी, जिसे अमेरिका में प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.