भारत-बांग्लादेश ने एफटीए का संयुक्त अध्ययन कराने पर किया विचार-विमर्श

नयी दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच दो दिन की वाणिज्य सचिव स्तर की वार्ता गुरुवार को यहां संपन्न हुई. इस बातचीत में प्रस्तावित मुक्त व्यापार करार (एफटीए) को लेकर संयुक्त अध्ययन कराने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही, बैठक में मानकों को सुसंगत बनाने पर भी विचार किया गया, जिससे दोनों देशों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 10:15 PM

नयी दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच दो दिन की वाणिज्य सचिव स्तर की वार्ता गुरुवार को यहां संपन्न हुई. इस बातचीत में प्रस्तावित मुक्त व्यापार करार (एफटीए) को लेकर संयुक्त अध्ययन कराने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही, बैठक में मानकों को सुसंगत बनाने पर भी विचार किया गया, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाया जा सके.

भारत के वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और बांग्लादेश सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के सचिव डॉ मोहम्मद जफरउद्दीन ने बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. दोनों पक्षों ने बॉर्डर हाटों, प्रस्तावित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के लिए संयुक्त अध्ययन, भारत-बांग्लादेश सीईओ फोरम, व्यापारिक आंकड़ों की साझेदारी, क्षेत्रीय संपर्कता पहल, भाईचारा बढ़ाने, सीमापार व्यापार सुविधा बढ़ाने तथा कारोबारी वीजा की सुविधा जैसे परस्पर हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक बातचीत की.

सीईपीए एक मुक्त व्यापार करार है, जिसके तहत दोनों व्यापारिक भागीदार उल्लेखनीय रूप से आपसी व्यापार वाले उत्पादों पर आयात शुल्कों को या तो समाप्त करते हैं या उनमें उल्लेखनीय रूप से कमी लाते हैं. साथ ही, यह सेवा क्षेत्र में भी व्यापार को प्रोत्साहन देता है और निवेश बढ़ाने में मदद करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version